15 ઑગસ્ટ, 2014

Someting specail for mobile phone use

मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके
बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन
मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित
होती है ।
इमरजेंसी नंबर ---
दुनिया भर में मोबाइल का
इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल
की कवरेज एरिया से बाहर हैं
तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के
नेटवर्क को सर्च कर लें। ख़ास बात यह है
कि यह नंबर तब भी काम करता है जब
आपका की पैड लौक हो।
जान अभी बाकी है---
मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए
और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे
में आप *3370# डायल करें । आपका मोबाइल
फिर से चालू हो जायेगा और आपका
सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा
दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व
दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप
अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह
चार्ज करेंगे।
मोबाइल चोरी होने पर---
मोबाइल फोन चोरी होने
की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है,
फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर
उसका दुरुपयोग न कर सके । अपने फोन के
सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06#
दबाएँ । इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15
डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे नोट कर
लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब
आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने
सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह
आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।
कार की चाभी खोने पर ---
अगर आपकी कार की रिमोट
की लेस इंट्री है। और गलती से आपकी
चाभी कार में बंद रह गयी है। और दूसरी
चाभी घर पर है। तो आपका मोबाइल
काम आ सकता है। घर में किसी व्यक्ति के
मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे
व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को
होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले
जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये।
साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को
कार के दरवाजे के पास रखें....। दरवाजा खुल
जायेगा।
है न विचित्र किन्तु सत्य......!!!
अधिक से अधिक शेयर करें।
एंड्राइड मोबाइल यूजर के काम के कोड
1. Phone Information, Usage and Battery –
*#*#4636#*#*
2. IMEI Number – *#06#
3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#
4. Detailed Camera Information –
*#*#34971539#*#*
5. Backup All Media Files –
*#*#273282*255*663282*#*#*
6. Wireless LAN Test –*#*#232339#*#*
7. Enable Test Mode for Service –
*#*#197328640#*#*
8. Back-light Test – *#*#0842#*#*
9. Test the Touchscreen –*#*#2664#*#*
10. Vibration Test –*#*#0842#*#*
11. FTA Software Version –*#*#1111#*#*
12. Complete Software and Hardware Info –
*#12580*369#
13. Diagnostic Configuration –*#9090#
14. USB Logging Control –*#872564#
15. System Dump Mode –*#9900#
16. HSDPA/HSUPA Control Menu –*#301279#
17. View Phone Lock Status –*#7465625#
18. Reset the Data Partition to Factory State –
*#*#7780#*#*
बड़े काम के कोड है इसलिए शेयर करे और
दुसरो को भी बताये !
Posted via Blogaway
Information by Ashishbhai Jagdishbhai Patel
assistant teacher.

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

NOTICE BOARD